Breaking News

श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र व शादी घर का उद्घाटन

वाराणसी। नवरात्रि के शुभ अवसर पर महमूरगंज स्थित भव्य शोरूम श्री बनारस स्वर्ण कला केंद्र व शादी घर का पुनः उद्घाटन 20 अक्टूबर को नये कलेक्शन के साथ हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ। शोरुम का शुभारंभ प्रोपराइटर प्रिन्स जायसवाल के माता पिता सुनील कुमार जायसवाल व मन्जु देवी जायसवाल ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर करतल ध्वनि के बीच किया।

इस अवसर पर आयोजित प्रेसवार्ता मे सुनील जायसवाल ने बताया कि हमारा ज्वेलरी का व्यापार पचास साल पुराना है। कपड़े का व्यापार अभी दो साल से शुरू किया है। सुनील ने बताया कि हमारे यहांं शादी विवाह पार्टी मे सजने संवरने के लिए सभी तरह के कपड़े व ज्वेलरी के रेंज मार्केट से कम दाम मे उपलब्ध है।

आज उद्घाटन समारोह की वजह से बहुत भीड भी थी । नई नई वेरायटी देख ग्राहको ने खूब खरीदारी की। विशेष रूप से पूजा जायसवाल, प्रशांत जायसवाल, मानवी जायसवाल, आशिष जायसवाल, प्रिया जायसवाल व परिवार समाज के लोग उपस्थित होकर प्रिन्स जायसवाल के मनोबल को बढ़ाया।

रिपोर्ट- जमील अख्तर

About Aditya Jaiswal

Check Also

कैसरगंज सीट पर अब भी सस्पेंस कायम, भाजपा के दो पैनलों में चार नामों पर हो रही चर्चा

कद्दावर, किलेबंदी और किरदार। अरसे तक जेहन में यही अल्फाज कैसरगंज की सियासत का खाका ...