Breaking News

रामा पैनल्स पर आयकर विभाग का छापा, करोड़ों के टैक्स चोरी का मामला; दस्तावेजों की जांच जारी

ऊधम सिंह:  नगर रुद्रपुर के सिडकुल स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापा मारा है। दो गाड़ियों में पहुंची टीम ने कंपनी के दस्तावेजों की छानबीन शुरू की है, जो लगभग तीन घंटे से जारी है। यह मामला करोड़ों रुपये के टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है।

रामा पैनल्स कंपनी लकड़ी की प्लाई बनाने का कारोबार करती है और सेक्टर नौ के प्लॉट आठ में स्थित है। छापे के दौरान कंपनी के गेट से अंदर जाने पर मनाही थी और कंपनी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

About News Desk (P)

Check Also

एनयूजेआई प्रयागराज- 2025 की नयी कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

 40 पदाधिकारी तथा सदस्यो की वितरित किया गया पहचान पत्र Prayagraj। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ...