Breaking News

प्याज के दाम को काबू में करने के लिए मोदी सरकार ले लिया यह बड़ा निर्णय

आसमान पर पहुंचे थामने के लिए सरकार तेजी से आयात के जरिए आपूर्ति बढ़ा रही है आसमान छूते प्याज के दाम को काबू में करने के लिए केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए एमएमटीसी को एक लाख टन प्याज आयात करने का आदेश दिया है केंद्रीय खाद्य  उपभोक्ता मुद्दे मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को ट्वीट के माध्यम से बताया कि सरकार ने एक लाख टन प्याज आयात करने का निर्णय लिया है

उन्होंने कहा, “सरकार ने प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए एक लाख टन प्याज के आयात का निर्णय लिया है एमएमटीसी 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयातित प्याज देश में वितरण के लिए उपलब्ध कराएगा  नैफेड को देश के हर हिस्से में प्याज का वितरण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है ”

प्याज की आपूर्ति में कमी आई है, ऐसा अनियमित बारिश की वजह से हुआ है, जिससे इस वर्ष 30 से 40 प्रतिशत उत्पादन प्रभावित हुआ है प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार हो गई है

गौरतलब है कि प्याज की कीमतों को काबू करने के लिए कैबिनेट सचिव ने उपभोक्ता मामलों के सचिव के साथ एक उच्चस्तरीय मीटिंग कर देश के विभिन्न हिस्सों में प्याज की किल्लत की समीक्षा की थी

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...