भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच (IND vs AUS 3rd Test Live) इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इससे पहले भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने मैच के पहले घंटे में ही अपने 5 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू कुह्नमैन ने भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (12) और शुभमन गिल (21) को पवेलियन भेजा।
इसके बाद नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा (1) और रविंद्र जडेजा (4) को आउट किया। मैथ्यू ने श्रेयस अय्यर को आउट करके भारत को 5वां झटका दिया। विराट कोहली ने एक छोर कुछ देर संभालकर रखा था लेकिन टॉड मर्फी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करके पवेलियन भेजा। कोहली ने 52 गेंद में 22 रन बनाए। भरत को लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
टीम इंडिया को लंच के बाद अश्विन के रूप में आठवां झटका लगा है। भारत के लिए अभी तक विराट कोहली ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू ने 4, लायन ने 3 विकेट लिए, जबकि मर्फी को विराट का विकेट मिला