भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs NZ) के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज होने जा रहा है।ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। साथ ही इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में कई युवा और नए चेहरों को मौका मिल सकता है।
हर्षल पटेल
आईपीएल के पूरे 14वें सीजन में अगर किसी खिलाड़ी का सबसे जिक्र हुआ तो वह हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के गेंदबाज हर्षल पटेल। उन्होंने टीम की तरफ से 15 मुकाबलों में 32 विकेट लेकर कीर्तिमान स्थापित किया है।
आवेश खान
दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आवेश खान ने आईपीएल 2021 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 16 मुकाबलों में 24 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं आवेश दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजो में शुमार हैं।
वेंकटेश अय्यर
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। आईपीएल के 14वें सीजन में उन्होंने 10 मैच खेले हैं, जिसमें से उनके 370 रन हैं। बल्ले के साथ ही उन्होंने गेंदबाजी से भी सभी को प्रभावित किया और 3 विकेट भी चटकाए।