अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिक्षाविदों से संवाद कार्यक्रम अयोध्या धाम में हाईवे स्थित एक होटल में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार संवेदनशील है। इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया है। देश में नई आईआईटी, आईआईएम स्थापित करने से लेकर प्राथमिक स्तर की शिक्षा व्यवस्था में बड़े सुधार किए हैं। अयोध्या के पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार की नीतियों के सफल क्रियान्वयन के बाद अब विपक्ष के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है। विपक्ष गुमराह करने की नीति पर उतारू है, लेकिन सरकार के प्रति आम जनता उत्साहित है। समाज का हर वर्ग का जुड़ाव भाजपा के साथ है।
कार्यक्रम आयोजक प्रदेश मंत्री डॉ ममता पांडेय ने कहा शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। किसी देश का भविष्य वहां के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रदत्त शिक्षा पर निर्भर करता है। सरकार ने शिक्षा प्रणाली में सुधार पर विशेष ध्यान दिया है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, माध्यमिक शिक्षा संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रधानाचार्य में रमेश मिश्रा, अशोक तिवारी, राजेश सिंह, आशीष श्रीवास्तव, संजीव चतुर्वेदी, शिक्षक सुनील श्रीवास्तव, अजीत सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी, डॉ पंकज प्रसाद, प्रभाकर शुक्ला, राकेश प्रताप सिंह, केके श्रीवास्तव, देवदत्त सिंह, आशा देवी बालिका इंटर कॉलेज पीठला के प्रबंधक शाहिद सहित बड़ी संख्या में शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह