कोलंबो टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को पारी और 53 रन से हराकर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। अभी सीरीज का एक टेस्ट खेला जाना बाकी है। टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की यह लगातार 8वीं जीत है। 2015 के बाद से टीम इंडिया को कोई भी टीम टेस्ट सीरीज में मात नहीं दे पाई है। आज मैच के चैथे दिन लंच के बाद भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया। इस पारी में रविंद्र जाडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए। जाडेजा के अलावा अश्विन और पंड्या को 2-2 और उमेश यादव को 1 विकेट मिला। श्रीलंका की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 141 रन बनाए। इस मैच में 70 रन की पारी खेलने और 7 विकेट (पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 5 विकेट) लेने वाले जाडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जाडेजा और अश्विन दोनों ने इस मैच में हाफ सेंचुरी जड़ी और इसके अलावा दोनों ही गेंदबाजों ने 7-7 विकेट अपने नाम किए। अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके।
Tags Ashwin Colombo Dimut Karunaratne India Ravindra Jadeja Sri Lanka
Check Also
गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...