Breaking News

भारत ने रद्द की ‘Samjhauta Express’

पुलवामा हमले के बाद यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए रेलवे ने भारत से पाकिस्तान जाने वाली समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express) ट्रेन के परिचालन को स्थगित करने का फैसला किया है।

रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के अगले निर्धारित कार्यक्रम से

रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के अगले निर्धारित कार्यक्रम से सभी परिचालन को रद्द करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने यहां बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद दोनों देशों के संबंधों में आए तनाव के बाद के पाकिस्तान ने इसके परिचालन को पहले ही स्थगित कर दिया।

वाघा-लाहौर रेल मार्ग पर ट्रेन के फेरे रद्द

सूत्रों के मुताबिक,पाकिस्तान ने कहा कि यात्रियों की कमी के चलते इसे हमारे यहां से परिचालित करने का कोई मतलब नहीं है। आशा है कि तनाव दूर होने के बाद हम सेवाएं बहाल करने में सक्षम होंगे। पाकिस्तान ने बुधवार को अपनी ओर वाघा-लाहौर रेल मार्ग पर ट्रेन के फेरे रद्द कर दिये थे। जबकि 27 यात्री भारतीय ट्रेन से पुरानी दिल्ली से अटारी पहुंचे थे। उनमें 23 भारतीय यात्री और 3 पाकिस्तानी यात्री थे। अभी भी वहां 40 यात्रियों के फसें होने की सूचना है।

22 जुलाई 1976 को शुरू हुई

22 जुलाई 1976 को शुरू हुई यह रेल सेवा लाहौर से अटारी तक सोमवार और बृहस्पतिवार को रवाना होती है। अधिकारियों के अनुसार वाघा स्टेशन मास्टर ने अपने अटारी समकक्ष को संदेश भेजा कि यात्री और पार्सल ट्रेन जो पाकिस्तान की तरफ से अटारी तक आती है,अगले आदेश तक नहीं आएगी।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...