Breaking News

कोरोना मामलों में उछाल जारी, 114 दिन बाद आए रिकॉर्ड 43 हजार नए केस, 24 घंटे में 25 लाख टीके लगे

देश में बड़े स्तर पर टीकाकरण के बावजूद कोरोना मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. 114 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 43 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,846 नए कोरोना केस आए और 197 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 22,956 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 26 नवंबर 2020 को 43,082 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.

ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 15 लाख 99 हजार 130 हो गए हैं. कुल एक लाख 59 हजार 755 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 11 लाख 30 हजार 288 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3 लाख 9हजार हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में हालात बेहद खराब
महाराष्ट्र में हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को यहां संक्रमण के 27,126 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही महामारी से 92 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,49,147 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 53,300 पर पहुंच गई है. अब तक कोविड-19 के 22,03,553 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 1,91,006 मरीज संक्रमित हैं. मुंबई में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,062 नए मामले सामने आए जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,55,897 पर पहुंच गई.

साढ़े चार करोड़ वैक्सीन डोज दिए गए
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 19 मार्च तक देशभर में वैक्सीन की 4 करोड़ 46 लाख 3 हजार 841 डोज दी गई. बीते दिन 25 लाख 40 हजार 449 डोज दी गई. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था.

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.38 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 2.50 फीसदी है. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 8वां स्थान है. देशभर में 19 मार्च तक कुल 23 करोड़ 33 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से करीब 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए. पॉजिटिविटी रेट करीब तीन फीसदी है.

कुछ राज्यों में कोरोना से एक भी मौत नहीं
कोरोना से सबसे ज्यादा मौत महाराष्ट्र में हुई है. लेकिन देश के कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां कोरोना से एक भी संक्रमित शख्स की मौत नहीं हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों से मिली है. ये कुछ राज्य हैं- अंडमान व निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, दादरा नगर हवेली, लद्दाख, लक्षद्वीप, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा आदि.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद भारत का नंबर है.

About Ankit Singh

Check Also

सपा ने मेरठ के प्रत्याशी भानु प्रताप का टिकट काटा, नया प्रत्याशी वैश्य, दलित या मुस्लिम समाज का होगा!

समाजवादी पार्टी ने मेरठ से अपने प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह का टिकट काट दिया है। ...