Breaking News

भारत ने रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा सहित 3 खिलाड़ियों ने बनाई फाइनल में जगह…

नीरज चोपड़ा ओलंपिक एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा डायमंड लीग चैंपियन भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। हालांकि भारतीय चैंपियन ने कभी भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल नहीं जीता है। फाइनल में प्रवेश करने पर एक बार फिर उनके गोल्ड जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। पहले ही राउंड में नीरज ने 88.77 मीटर भाला फेंका।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन भारतीयों ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए पुरुषों के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पहले ही राउंड में 88.77 मीटर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। साथ ही अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई किया। वहीं, नीरज के साथ-साथ किशोर जेना और डीपू मनु ने भी फाइनल में जगह बनाई है।
गौरतलब हो कि विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इतिहास में यह पहली बार है कि 3 भारतीयों ने पुरुष भाला फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। रविवार, 27 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा। शुक्रवार को हुई ग्रुप स्टेज की प्रतियोगिता में 12 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है।

About News Desk (P)

Check Also

नहीं थम रही मणिपुर में हिंसा की आग; कुकी उग्रवादियों के हमले में सीआरपीएफ के दो जवानों की जान गई

नारानसेना:  मणिपुर में जारी हिंसा अभी थमती नहीं दिख रही है। लोकसभा चुनाव के एक ...