Breaking News

भारत में है वैश्विक नेतृत्व कि क्ष्मता- राज्यपाल

विगत कुछ वर्षों में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का महत्त्व और भूमिका का विस्तार हुआ है। अनेक वैश्विक समस्याओं के समाधान हेतु विकसित देश भी भारत की ओर देखने लगे हैं। भारत की विरासत के प्रति दुनिया का आकर्षण बढ़ा है। योग, आयुर्वेदिक, श्री अन्न आदि इसके प्रमाण हैं। राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल समय समय पर इस गौरव का उल्लेख करती हैं।

👉पारदर्शिता बनी सरकार की पहचान

राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल

उन्होने कहा कि देश में वैश्विक नेतृत्व, अकादमिक उत्कृष्टता और दुनिया के लिए शैक्षिक मार्गदर्शक बनाने की क्षमता है। इसके लिए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना आवश्यक है। नई शिक्षा नीति में इसको सुगम बनाया गया है। नैक विश्वविद्यालयों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर ले जाता है। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता, मूलभूत सुविधाओं की जांच करके उन्हें ग्रेडिंग प्रदान की जाती है.इसके लिए महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों को समग्र प्रयास करने चाहिए।

👉सूखे की छाप से मिली इस गर्मी हमीरपुर के गांव को मुक्ति

आनंदीबेन पटेल बेंगलुरु में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश के कई विश्वविद्यालय इस मूल्यांकन में उच्चतम ग्रेड ‘ए प्लस प्लस’ हासिल कर चुके हैं तथा अन्य शेष विश्वविद्यालय भी निरंतरता से इस मूल्यांकन की तैयारी में लगे हुए हैं। उन्होंने नैतिक और सामाजिक मूल्यों का संवर्धन, बुनियादी ढांचे के विकास, विद्यार्थियों से जुड़ी सामाजिक गतिविधियों के समुचित प्रदर्शन और सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर दिया।

रिपोर्ट-डॉ दिलीप अग्निहोत्री

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...