Breaking News

Tokyo Olympic 2020 के लिए भारत ने लांच किया अपना ऑफिशियल ओलंपिक थीम सॉन्ग

जापान की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में ओलंपिक के लिए भारत का थीम गाना लॉन्च कर दिया गया है. जिसका वीडियो भी शानदार है. इस गाने में देश के तमाम बड़े एथलीट नजर आ रहे हैं. जबकि वहीं लेट मिल्खा सिंह को भी वीडियो में जगह दी गई है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खेल मंत्री किरेन रिजिजू, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष, महासचिव समेत ओलंपिक दल के साथ जाने वाले कई अधिकारी मौजूद रहे.यह आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) द्वारा आयोजित किया गया था और इसमें इसके अध्यक्ष, महासचिव, डिप्टी शेफ डे मिशन, खेल सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महानिदेशक ने भाग लिया था।

टोक्यो ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे जिसके लिये अभी तक 100 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों ने क्वालीफाई कर लिया है.पीआईबी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस गाने को ट्वीट किया है, अपने ट्वीट में लिखा, भारतीय ओलंपिक दल के लिए ओलंपिक दिवस के मौके पर #TuThaanLey ओलंपिक गीत लॉन्च किया गया, #Tokyo2020 की 30 दिनों की उलटी गिनती शुरू.

 

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...