Breaking News

भारत ने पाकिस्तान से दो टूक कहा,हमारे Pilot को सुरक्षित करें रिहा

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय पायटल (Pilot) विंग कमांडर अभिनंदन को सुरक्षित रिहा करने को कहा है। भारत ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पायलट को कोई भी नुकसान न पहुंचाया जाए।

अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने की निन्दा

भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान द्वारा भारतीय वायुसेना के घायल कर्मी को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर अशोभनीय तरीके से दिखाए जाने की निन्दा करता है। उधर पाकिस्तान की सेना ने अपने बयान से पलटते हुए कहा कि उसने ‘मात्र एक’ भारतीय पायलट को गिरफ्तार किया है।

विंग कमांडर अभिनंदन के साथ सैन्य आचारनीति के मानकों तहत बर्ताव

इससे पहले उसने कहा था कि भारतीय वायुसेना के दो पायलट उसकी हिरासत में है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा,पाकिस्तानी सेना की हिरासत में मात्र एक है। विंग कमांडर अभिनंदन के साथ सैन्य आचारनीति के मानकों तहत बर्ताव किया जा रहा है।

मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा

मालूम हो मेजर जनरल आसिफ गफूर ने दावा किया था कि भारतीय वायुसेना के दो पायलटों को गिरफ्तार किया गया है। एक पायलट घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि एक अन्य पायलट को कोई चोट नहीं आई है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...