संरक्षित एवं सुरक्षित परिचालन सहित प्रगति कार्यों का लिया जायजा
लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल पर संरक्षित तथा सुरक्षित रेल परिचालन,तथा वर्तमान में प्रगतिशील विकास कार्यों सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज (30 अगस्त) मंडल रेल प्रबंधक सुरेश कुमार सपरा ने विंडो ट्रेलिंग करते हुए मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ अमौसी-कानपुर पुल बायाँ किनारा रेलखंड का निरीक्षण किया एवं रेलखंड की संरक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों की कार्यप्रणाली को परखते हुए स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का भी अवलोकन किया।
अपने इस निरीक्षण कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेलखंड पर स्थित स्टेशनो पर पहुंचकर संरक्षा तथा रेल संचालन से जुड़े कार्यालयों एवं स्थलों का अवलोकन किया तथा संरक्षा संबंधी कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए इस सम्बंध में आवश्यक अभिलेखों तथा दस्तावेजों का अवलोकन किया। मंडल रेल प्रबंधक ने इस निरीक्षण में विशेष रूप से संरक्षा संबंधी उपकरणों की उपलब्धता एवं रखरखाव, रेल ट्रैक का नियमित रखरखाव, पैनल रूम, स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं, स्वच्छता इत्यादि का निरीक्षण किया एवं कानपुर पुल बायाँ किनारा स्टेशन पर मीडिया कर्मियों से संवाद भी किया।
उन्नाव स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने सर्कुलेटिंग एरिया, यात्री सुविधा स्थलों, प्लेटफार्मों, संरक्षा कार्यालयों का अवलोकन किया एवं उपस्थित स्थानीय प्रतिनिधियों से संवाद किया। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए एवं विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये। यह निरीक्षण देर शाम तक जारी रहा जिसके अंतर्गत मानकनगर स्टेशन का निरीक्षण भी होना है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने संरक्षा तथा यात्री सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए रेलपथों की सघन निगरानी,रेलपथों का नियमित रख-रखाव एवं त्वरित सुधार कार्य, रेलपथों के निकट अतिक्रमण हटाने, नियमित निगरानी, समपार फाटकों का उचित संचालन एवं रेलपथों पर अनावश्यक एवं अवांछित तत्वों के आवागमन पर रोक लगाने एवं सिग्नल प्रणाली के उचित संचालन जैसे अनेक बिन्दुओं को उजागर करते हुए कार्य करने के सुझाव दिए साथ ही यात्री सेवा के प्रति समर्पित रहते हुए समस्त रेल कर्मियों से सजग सतर्क, जागरूक रहकर नियमबद्ध कार्यप्रणाली का अनिवार्य रूप से अनुसरण करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उन्होंने उक्त रेलखंड एवं स्टेशनों पर प्रगतिशील कार्यों को निर्धारित समय में उचित मानकों के आधार पर संपन्न करने की बात प्रमुखता से कही। आज के इस निरीक्षण में अपर मण्डल रेल प्रबंधक-III, वी.एस.यादव सहित अन्य अधिकारी, निरीक्षक,पर्यवेक्षक तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।