Breaking News

कोरोना के कहर से देश को बचाने के लिए आगे आई भारतीय सेना, ‘ऑपरेशन नमस्ते’ का ऐलान

हमारे देश पर जब भी कोई संकट आता है भारतीय सेना हमेशा आगे आकर देश की रक्षा करने के लिये मोर्चा संभालती, अपने शौर्य और पराक्रम के बल पर भारतीय सेना के जवान हर संकट से हमें मुक्ति दिलाते हैं, देश पर जब भी कभी संकट के बादल घिरे तो भारतीय सेना के जवानों ने एक प्रभावी भूमिका निभाई है।

लेकिन आज जब देश के सामने कोरोनावायरस के महा-संकट से पार पाने की गंभीर चुनौती है तो आर्मी फिर से मोर्चे पर किसी दीवार की तरह से खड़ी हो गई है। अब इस वैश्विक महामारी से देश को बचाने के लिये भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन नमस्ते’ छेड़ दिया है।

इस बारे में आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने ऑपरेशन नमस्ते पर जानकारी देते हुए कहा, ‘ ‘किसी भी तरह की छुट्टी पर पाबंदी लगाई गई है। 2001 में ऑपरेशन पराक्रम के दौरान 8-10 महीने में कोई छुट्टी पर नहीं गया था। पराक्रम में भी हम विजयी निकले हैं, ऑपरेशन नमस्ते में भी कामयाब रहेंगे।’

भारतीय सेना के सुसंगठित ढांचे की तारीफ करते हुए आर्मी चीफ मुकुंद नरवणे ने कहा भारतीय सेना की आंतरिक खूबी है कि हम अपने सांगठनिक ढांचे और ट्रेनिंग की बदौलत तरह-तरह की आपातकालीन परिस्थितियों से आसानी से उबर कर निकले हैं। अब कोविड-19 से निपटने के लिए भी हम अपनी इसी क्षमता का इस्तेमाल करेंगे।

इस ऑपरेशन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सरकार और सामान्य प्रशासन की मदद करना हमारा दायित्व है। आर्मी चीफ के तौर अपने सैन्य बलों को चुस्त-दुरुस्त रखना मेरी जिम्मेदारी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘देश की रक्षा के लिए हमें खुद को सेफ और फिट रखना काफी महत्वपूर्ण है

भारतीय सेना की बहादुरी और कर्मठता पर बोलते हुए उन्होंने कहा- ‘सेना ने पहले भी सभी अभियानों में सफलता पाई थी और ऑपरेशन नमस्ते को भी सफलतापूर्वक अंजाम देगी। सेना की तरफ से देशभर में अब तक आठ क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाये गए हैं। इसके साथ ही सेना की ओर से एक हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है।

इसके लिए सेना के साउर्थन कमांड, ईस्टर्न कमांड, वेस्टर्न कमांड, सेंट्रल कमांड, नॉदर्न कमांड, साउथ वेस्टर्न कमांड और दिल्ली हेडक्वॉर्टर में कोरोना हेल्प लाइन सेंटर्स बनाए गए हैं। इसकी सहायता से कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगों तक मदद पहुंचाई जाएगी। साथ ही, आम नागरिकों को इस संकट से जुड़ी जानकारियां भी दी प्रदान की जाएंगी। इसे ऑपरेशन के महत्व को ध्यान में रखते हुए हमने पिछले कुछ हफ्तों में 2-3 अडवाइजरी भी जारी की हैं।’

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...