भारतीय सेना ने आज रात करीब 8 बजे पुंछ (जम्मू-कश्मीर) में नियंत्रण रेखा पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलियां चलाईं है। सूत्रों के मुताबिक पुंछ जिले के करमाड़ा सेक्टर में संदिग्ध लोग दिखने के बाद तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर बड़ी संख्या में सेना व पुलिस बल तैनात है। नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध हरकत देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने अलर्ट जारी किया। बताया जा रहा है कि कुछ राउंड फायरिंग की गई। पूरे एलओसी पर तलाशी अभियान जारी है।
यूक्रेन के शहरों में बज रहे सायरन रूस ने दागी मिसाइलें, कई शहरों में काटी गई बिजली
बताया जा रहा है कि पूरा इलाका छावनी में तब्दील है। आसपास नाकेबंदी कर दी गई है। एलओसी के पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। नववर्ष पर आतंकी किसी वारदात को अंजाम न देने पाए इसके लिए कड़ी सुरक्षा की जा रही है। एलओसी पर तलाशी अभियान जारी है।
10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम तारीखों का ऐलान, यहां डाउनलोड करें डेटशीट