Breaking News

लगातार दो बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम बनी बेंगलुरु रैप्टर्स, प्रीमियर बैडमिंटन लीग का ख़िताब जीता

बेंगलुरु रैप्टर्स लगातार दो बार चैंपियन बनने वाली पहली टीम बन गई है। लीग के पांचवें सीजन के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रैप्टर्स ने 4-2 से जीत दर्ज की। बी साई प्रणीत और ताइ जू यिंग के नाम जीत का जश्न रहा। नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को हराते हुए बेंगलुरु रैप्टर्स ने रविवार को लगातार दूसरी बार प्रीमियर बैडमिंटन लीग का खिताब जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है।

बेंगलुरु रैप्टर्स ने रविवार दूसरी बार प्रीमियर बैडमिंटन लीग का खिताब अपने नाम किया है। विश्व नंबर दो ताई जू यिंग की अगुवाई में खेल रही टीम ने नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स को हराते हुए यह उपलब्धि अपने नाम की है। टीम के कड़ी मेहनत से जीत हासिल कर अपने आप को साबित कर दिखाया।

वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणीत और विश्व के नंबर दो खिलाड़ी ताइ जू ने मिक्स्ड डबल्स में नॉर्थ ईस्टर्न वॉरियर्स की चांग पेंग सून और इओम हे वोन को 4-2 से हराया। बी साई प्रणीत ने पुरुष एकल केमैच में हांगकांग के खिलाड़ी ली चेउक यियू से पहला सेट गंवाने के बाद 14-15, 15-9, 15-3 से जीत दर्ज की।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...