भारतीय रेलवे Indian Railways के लिए लाखों की कमाई दे रहा नागपुर रेलवे स्टेशन केवल 1 रुपए की जमीन पर बनाया गया है। इस स्टेशन के लिए महज एक रुपए में जमीन खरीदी गई थी जिसकी कीमत आज मार्केट में करोड़ों में पहुंच चुकी है।
खैरागढ़ के राजा ने Indian Railways की यह जमीन
Indian Railways का वर्ष-प्रतिवर्ष विकास की सीढियां चढ़ता यह स्टेशन अब हेरिटेज स्टेशनों में शुमार है।यह आजादी से पहले की बात है जब खैरागढ़ के राजा ने यहां की जमीन ब्रिटिश सरकार को मात्र 1 रुपए में बेच दिया था। इस स्टेशन की स्थापना 15 जनवरी, 1925 को तत्कालीन गवर्नर सर फ्रैंक स्लाय ने की थी। एक रुपए की जमीन पर आज इस स्टेशन में कई ट्रेनें दौड़ रही है।
मध्य रेलवे नागपुर मंडल के इस स्टेशन की इमारत सावनेर से लाए गए बलुआ पत्थर से बनाई गई है। यह इसकी खास विशेषता है। यह विशेषता भारत के चुनिंदा स्टेशनों की है। इमारत की वैभव एवं विशिष्ट शिल्पकारी को बनाए रखने के लिए इस पर एलईडी आधारित प्रकाश योजना कार्यान्वित की गई है। तेजी से विकास के बाद आज स्टेशन से 92 मेल एक्सप्रेस व 200 मालगाड़ियां रोज गुजरती हैं।
ये भी पढ़े:-North India: आयेगी तेज आंधी, गाजियाबाद में स्कूल बंद का आदेश