Breaking News

मारुति सुजुकी ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर “रिपब्लिक डे सर्विस कैंप” का किया आयोजन

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर “रिपब्लिक डे सर्विस कैंप” लेकर आई है, जो कि 15 जनवरी से लेकर 31 जनवरी के बीच होगा. इन 17 दिनों के दौरान मारुति सुजुकी ग्राहकों को कार की सर्विसिंग पर लेबर चार्ज में छूट समेत कई तरह के ऑफर मिलेंगे. लेबर चार्ज पर छूट के अलावा पार्ट और एसेसरीज पर एक्साइटेड बेनिफिट्स मिलेंगे. साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी पर खास ऑफर दिए जाएंगे. यह सभी ऑफर देशभर के मारुत सुजुकी के सर्विस सेंटर पर लागू होंगे.

कंपनी बेहतर सर्विस मुहैया करने को प्रतिबद्ध

मारुति सुजुकी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सर्विस) पार्थो बनर्जी ने ऐलान किया कि हमारे ग्राहकों की जरूरतें लगातार बदल रही हैं. ऐसे में हम इनके पास तर पहुंच रहे हैं और बेहतर सर्विस मुहैया करा रहे हैं. रिपब्लिक डे सर्विस कैंप के जरिए भी कंपनी ग्राहकों को बेहतर क्वॉलिटी की सर्विस मुहैया कराने के मकसद से शुरू की गई है. देश भर में 3800 से अधिक सर्विस टच पॉइन्टस के माध्यम से कंपनी प्रतिदिन करीब 45000 कारें सर्विस करते हैं.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...