Breaking News

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा 4 टीम का गठन कर जिले में प्रवेश करने वाली जगहों पर बनाए चार प्रमुख चेक पोस्ट

सुलतानपुर। टेढहुई चौराहे पर रविवार को सुबह नौ बजे कैंम्प का शुभआरंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीबीएन त्रिपाठी द्वारा पियागीपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. डीएस मिश्रा अमहट में रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जय प्रकाश शुक्ल तथा चुनहा में रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप मिश्रा और डॉक्टर पंकज तिवारी द्वारा किया गया।

सांय 3:00 बजे तक लगभग 2250 लोगों का थर्मल स्केनर सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध कराकर सिटी के अंदर प्रवेश करने हेतु चार टीमों के साथ कार्य कर रहे है हमार है। शहर में एंट्री करने वालों का थर्मल स्केनर ,सेनेट्रराइज और मार्क्स उपलब्ध कराकर ही शहर में प्रवेश हो इस कैंप में प्रमुख सहभागिता सुभाष कुमार प्रजापति, प्रकाश शुक्ला, रुचि पाल, सरस्वती मिश्रा, डॉक्टर पंकज तिवारी, अनूप प्रजापति, विपिन कुमार, विनोद कुमार, राम तिलक तिवारी, डॉक्टर बृजेश कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर चंद्रभान सिंह, रमाकांत चौरसिया आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया इस कैम्प में हमारे द्वारा लोगों को खुद को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया तथा सभी से निवेदन किया की अपनी शिकायत या सुझाव हमें दिए गए नंबर पर जरुर प्रदान करें।

रिपोर्ट-संतोष पांडेय

About Samar Saleel

Check Also

अनूठा है सीएमएस का बाल फिल्मोत्सव, छात्रों-शिक्षकों व अभिभावकों की आम राय

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 91 ...