Breaking News

अमेरिका में भारतीय छात्र को मारी गोली

अमेरिका के कैलिफोर्निया में किराने की एक दुकान पर कथित रूप से चार सशस्त्र लुटेरों ने 21 वर्षीय एक भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इन चार लुटेरों में भारतीय मूल का एक व्यक्ति भी शामिल बताया जा रहा है। स्थानीय समाचार पत्र फ्रेस्नोबी ने बताया कि धरमप्रीत सिंह जस्सर कैलिफोर्निया के फ्रेस्नो शहर में एक गैस स्टेशन के निकट किराने की एक दुकान में ड्यूटी पर था तभी भारतीय मूल के एक व्यक्ति समेत चार सशस्त्र लुटेरे दुकान में लूटपाट करने के लिए उसमें घुस आए। ऐसा बताया जा रहा है कि धरमप्रीत कैश काउंटर के पीछे छुप गया लेकिन नकदी और सामान लूटने के बाद वहां से जाते समय किसी एक लुटेरे ने उसे गोली मार दी। एक ग्राहक कुछ सामान खरीदने के लिए दुकान में आया और उसने धरमप्रीत का शव वहां देखा। इसके बाद इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई। धरमप्रीत मूल रूप से पंजाब का रहने वाला था। वह अकाउंटिंग का छात्र था और छात्र वीजा पर करीब तीन साल पहले अमेरिका आया था। पुलिस ने इस मामले में भारतीय मूल के 22 वर्षीय अठवाल को गिरफ्तार किया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह उन चार संदिग्धों में शामिल है जिन्होंने लूटपाट की थी और कई गोलियां दागी थीं जिनमें से एक धरमप्रीत को लग गयी।

About Samar Saleel

Check Also

अंतरिक्ष में हथियारों पर रोक के प्रस्ताव पर रूस के वीटो मुद्दे पर यूएन में चर्चा, जताई गई चिंता

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने सुरक्षा परिषद में हाल ही में, रूस द्वारा उस मसौदे प्रस्ताव ...