Breaking News

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत

कानपुर देहात में शिवली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर रोड पर सोमवार देर रात तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

कोतवाली क्षेत्र के ककरदही निवासी रामचंद्र कश्यप का बेटा कल्लू (22) बाघपुर चौराहा पर मोटर साइकिल मरम्मत का काम करता था। सोमवार रात 11 बजे के करीब वह गांव के अपने साथी सूरज कमल (25) पुत्र छोटेलाल कमल के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जाने की बात कह रात 11 बजे के करीब घर से निकले थे। बैरी-कल्याणपुर रोड पर देर रात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

जानकारी होने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। दोनाें को लेकर सीएचसी शिवली पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा रहा। कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

About News Desk (P)

Check Also

मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस सृजन में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ...