Breaking News

इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान, जडेजा और अश्विन को मौका

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा टीम में बने हुए हैं। तीसरे वनडे में चोटिल होने के कारण भुवनेश्वर कुमार को जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिस्ट जारी की है।

इंडिया की टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह

भुवनेश्वर कुमार को भी इंडिया की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। बीसीसीआई ने एक और ट्वीट कर कहा कि भुवी कि लोअर बैक में चोट की वजह से उन्हें इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। हालांकि बीसीसीआई उनकी चोट पर नज़र रखेगी और अगर वो फिट हो गए तो उन्हें टीम में शामिल कर लिया जाएगा। रिषभ पंत को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वहीं रोहित शर्मा टेस्ट टीम में जगह बनाने में असफल रहे।

टेस्ट सीरीज कार्यक्रम :-
पहला टेस्ट : 1 अगस्त से 5 अगस्त , बर्मिंघम, दूसरा टेस्ट : 09 अगस्त से 13 अगस्त, लार्ड्स, तीसरा टेस्ट : 18 अगस्त से 22 अगस्त, नॉटिंघम,चौथा टेस्ट : 30 अगस्त से 03 सितंबर, साउथैंप्टन

टीम :-

विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...