Breaking News

डॉक्टरों ने स्टोन के बदले निकाल दी मरीज की किडनी, अस्पताल में जमकर हंगामा

बिहार की राजधानी पटना के एक निजी नर्सिंग होम में सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा कि इलाज के लिए आए एक मरीज के पेट में स्टोन था, जिसका ऑपरेशन करने के दौरान डॉक्टरों ने उसकी किडनी ही निकाल ली. इसको लेकर मरीज के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं विवाद बढ़ने पर नर्सिंग होम का स्टाफ मौके से फरार हो गया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला.

पूरा मामला कंकड़बाग के रोड नंबर 11 पर स्थित एक नर्सिंग होम का है. जानकारी के मुताबिक, चार दिन पहले एक युवक बेगूसराय से आया था और पेट में दर्द के बाद यहां भर्ती हुआ था. डॉक्टरों ने कहा कि उसके पेट में स्टोन है ऑपरेशन करके इसे निकालना पड़ेगा. लेकिन ऑपरेशन के बाद परिजनों को पता चला कि डॉक्टरों ने मरीज के स्टोन की जगह उसकी किडनी ही निकाल दिया है.

ये पता चलते ही वहां हड़कंप मच गया. पूरे मामले की जानकारी जब डॉक्टरों को दी गई तो वहां का स्टाफ मौके से फरार हो गया. इसके सूचना के बाद स्थानीय लोगों का जमकर हंगामाकिया. बाद में पुलिस ने पहुंच कर किसी तरह लोगों को शांत कराया और मामले की जांच में जुट गई है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...