Breaking News

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः प्रो प्रतिभा गोयल

• अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहरः नगर आयुक्त संतोष कुमार

• अविवि के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण का शुभारम्भ

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग में चतुर्थ बैच टूरिस्ट गाइड के प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संतोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त अयोध्या व विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया गया।

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो प्रतिभा ने कहा कि प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में काफी संख्या में टूरिस्ट आने के लिये लालायित हैं। अयोध्या की सांस्कृतिक एवं पौराणिक विरासत से सभी अभिसिंचित कराने के लिए टूरिस्ट गाइड की भूमिका बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामराज्य की परिकल्पना को साकार करने के लिए टूरिस्ट गाइड को पूरे सप्ताह का प्रोग्राम बनाना होगा। इसके लिए अपने स्किल को विकसित करना होगा।

आईटी सेवा प्रदाता विप्रो का मुनाफा सालाना आधार पर 8% घटकर ₹2835 करोड़ हुआ, राजस्व भी घटा

टूरिस्ट क्या चाहता है, उन्हीं की मांग के अनुरूप चीजों को प्रस्तुत करना होगा, यही एक सफल गाइड की पहचान है। कुलपति ने टूरिस्ट गाइड से कहा कि केवल अयोध्या पर फोकस नही करना है बल्कि राम से जुड़े सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगी।

इसके लिए तंत्र विकसित करना होगा। उन्होंने कहा कि आपकी भूमिका केवल गाइड तक ही नही सीमित है। बल्कि अयोध्या के खाने-पीने खरीदने की वस्तुओं की भी जानकारी रखनी होगी। कार्यक्रम में कुलपति ने कहा कि गाइड का उद्देश्य केवल पैसा कमाना नही होना चाहिए बल्कि अपनी निःस्वार्थ सेवाओं से भी पैसा अपने आप खुद आएगा।

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि अयोध्या केवल शहर ही नही बल्कि भावनाओं का शहर है। टूरिस्ट गाइड अपने शहर का ब्राण्ड अम्बेसडर होता है। सभी को अयोध्या के साहित्य को पढ़ना होगा तभी टूरिस्ट को सही जानकारी दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि अयोध्या अपने विशाल इतिहास को समेटे हुए है। गाइड को अयोध्या के लिये ऐसा पैकेज बनाना होगा जिससे टूरिस्ट कम से कम दो दिन अयोध्या में रूके जिससे अयोध्या की इकोनॉमी डेवेलप होगी। इसका लाभ लोगों के अलावा स्थानीय लोगों को भी मिलेगा।

प्रभु श्रीराम से जुड़ी सभी स्थलों की जानकारी रखनी होगीः कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल

उन्होंने टूरिस्ट गाइड से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कहा कि नकरात्मक चीजों को सकारात्मकता में बदलने के साथ धर्य रखना होगा जिससे टूरिस्ट को सही जानकारी मिल सके। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह द्वारा किया गया।

उन्होंने कहा कि एक गाइड की भूमिका किसी भी पर्यटन स्थल को अग्रणी बनाने में होती है। सभी ईमानदारी से काम करें तो इस सेक्टर में प्रगति कर सकते हैं। क्योंकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पर्यटन के काफी अवसर बढ़े हैं। लोगों को आसानी से रोजगार मुहैया हो रहा है।

ईरान की वायु-रक्षा प्रणाली ने मार गिराईं इस्राइली मिसाइलें? ड्रोंस भी किए तबाह; 10 बिंदुओं में जानें

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉ राना रोहित सिंह, डॉ महेन्द्र पाल सिंह, डॉ आशीष पटेल, डॉ राकेश कुमार, डॉ दीपा सिंह, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ अनिता मिश्रा, डॉ निमिष मिश्रा, डॉ आशुतोष पांडेय, डॉ श्रीष अस्थाना, डॉ रामजीत सिंह यादव, डॉ रामजी सिंह, डॉ अनुराग तिवारी, डॉ कपिल देव, डॉ प्रवीण राय, डॉ रविन्द्र भारद्वाज, डॉ विवेक उपाध्याय, डॉ सूरज सिंह, डॉ योगेश दीक्षित, डॉ संजीत पांडेय सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

नाका गुरूद्वारा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया गुरु हरिगोबिन्द साहिब का प्रकाश पर्व

लखनऊ। मीरी पीरी के मालिक बन्दी छोड़ दाता सिखों के छठे गुरु हरिगोबिन्द साहिब का ...