लखनऊ। एरा फाउंडेशन (Era Foundation) और कलाम प्रगति (Kalam Pragati) के सहयोग से ‘इनोवेशन एंड डिज़ाइन थिंकिंग’ कोर्स (Innovation and Design Thinking course) की शुरुआत बुधवार को एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) के प्रांगण में की गई। इस कोर्स में ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMCLU)के 60 विद्यार्थियों को शिक्षा दी जाएगी, जिसका उद्देश्य उन्हें महत्वपूर्ण कौशल प्रदान करना और व्यावसायिक जीवन के लिए तैयार करना है।
कोर्स का उद्घाटन 26 मार्च 2025 को डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने कहा कि हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को नवाचार और डिज़ाइन थिंकिंग जैसे आधुनिक कौशल से सशक्त करना हमारे शिक्षा के दृष्टिकोण का हिस्सा है। यह कोर्स उन्हें भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार करेगा।
विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर सैयद हैदर अली ने इस कोर्स के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह कोर्स छात्रों को एक नया दृष्टिकोण और समस्या हल करने के कौशल से परिचित कराएगा, जो उनके व्यक्तिगत और प्रोफेशनल विकास में सहायक होगा।