Breaking News

नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण

बहराईच। शनिवार को जिला अस्पताल का नोडल अधिकारी संजीव कुमार ने अस्पताल का दौरा किया उन्होंने  इमरजेंसी ओपीडी, डेन्टल मानसिक व् महिला अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सीय सेवा को सुधारने की नसीहत दी।

हालाँकि कई गम्भीर समस्याओं पर खुद नोडल अफसर खुद मौन साध गए लगभग 40 लाख की आबादी के स्वास्थ्य का जिम्मेदार जिला अस्पताल में चिकित्सीय सेवा की बत्तर दुर्दशा पर नोडल अधिकारी ने असंतोष जताते हुए कार्यवाही को बात कही,लेकिन जिला अस्पताल में प्रमुख समस्या जैसे आई सी यू वार्ड में दस के दस वेल्टीनेटर खराब होने व् डॉक्टरों द्वारा अवैध नर्सिंगहोम का संचालन करने वार्डो में आवारा जानवरो का प्रवेश व् वार्डो में फैली दुर्गन्ध व् गन्दगी जाँच, कम्बल चद्दर व् उपचार के नाम पर मरीजो का शोषण जैसी मुख्य शिकायतों पर नोडल अफसर ने कुछ खास ध्यान नही दिया,अफसरों की मौजूदगी में ही गन्दे जानवर अस्पताल परिसर में टहलते रहे।नोडल अफसर का ये दौरा महज औपचारिकता बनकर रह गया।
रिपोर्टः फराज अंसारी

 

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...