Breaking News

तापसी का सूरमा

तापसी पुन्नू की खिलाड़ी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘सूरमा’ का काम पूरा हो गया। तीस वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया ट्वीटर पर इस खबर की घोषणा की।
तापसी ने लिखा, ‘‘… और देश के ‘सूरमा’ का फिल्मांकन पूरा हो गया। अंतिम चरण समाप्त होने के करीब हैं और 29 जून 2018 को हम यह बेहतरीन कहानी पेश करने के लिये तैयार हैं।’’ शाद अली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पूर्व भारतीय हाकी के कप्तान संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है। पर्दे पर यह किरदार दिलजीत दोसांझ ने निभाया है। तापसी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की प्रेमिका का किरदार निभाते दिखेंगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

सैफ अली ख़ान ने ‘जवानी जानेमन’ की कोसटार अलाया ऐफ की जमकर तारीफ़

Entertainment Desk। वरिष्ठ अभिनेता सैफ अली खान (Actor Saif Ali Khan) और जेन-ज़ी की पावर ...