Breaking News

पशु तस्करी के लिए इस्तेमाल होने वाले मार्गों लर चलेगा सघन चेकिंग अभियान

गोरखपुर. पशु तस्करों की सक्रियता बढ़ने के बाद आईजी जोन गोरखपुर मोहित अग्रवाल ने जोन के सभी पुलिस कप्तानो को अलर्ट करते हुए कहा कि चिन्ह्रीत रास्तों से रात में गुजरने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कराएं।

उक्त निर्देश देने के साथ ही उन्होंने तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोलने के देश भी दिए हैं। जिला स्तर पर गठित स्पेशल एसोजी प्रभारी को भी तस्करो के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिये।

ज्ञातव्य हो कि गोरखपुर जोन अंतर्गत चालीस थाना क्षेत्रो में पशुतस्कर सक्रिय है। विगत एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने इनके आवागमन के रास्ते चिन्ह्रीत करते हुए पशु तस्करी के अबतक तीन मामले में पकड़े है। इसके बाद तस्करों के सक्रिय होने की सूचना के बाद आईजी मोहित अग्रवाल ने गोरखपुर बस्ती,देवीपाटन रेंज के डीआईजी और सभी जिले के पुलिस कप्तान को पत्र लिखकर चिन्ह्रीत रास्तों पर रात मे सघन चेकिंग कराने का निर्देश दिये हैं। पशु तस्करी के सभी चिन्ह्रित रास्तों जैसे गोरखपुर के सहजनंवा-बड़हलगंज मार्ग, गोरखपुर के सहजनंवा-कुशीनगर फोरलेन मार्ग, देवरिया जनपद के कपरवार घाट-बरहज बाजार मार्ग, देवरिया के मईल लार होत हुए मेहरौना घाट मार्ग, देवरिया के बघौचघाट से पकहाघाट मार्ग, देवरिया जनपद के बनकटा से रामपुर बुजुर्ग मार्ग, कुशीनगर जनपद में मुख्य नेशनल हाइवे मार्ग, खड्डा-नेबुआ नौरंगिया होते हुए मंशा छापर मार्ग, कुशीनगर जनपद के टेकुआटार-खैरटरवा मार्ग, महराजगंज जनपद के पटहेरवा के पिपरा से हेते हुए समऊर बाजार मार्ग, गंगुआ,मठिया के ग्रामीण इलाके की सड़क मार्ग, महराजगंज जनपद के कोठीभार सबया ढ़ाला होते हुए कप्तानगंज मार्ग,घुघली के सबया ढ़ाला से होते हुए रामगढ़वा मार्ग, सिद्धार्थनगर जनपद के बृजमनगंज-सिद्धार्थनगर मार्ग और महराजगंज जनपद के कोल्हुई-सिद्धार्थनगर मार्ग पर पशु तस्करी में इस्तेमाल होने वाले रास्तों पर सघन चेकिंग कराने का निर्देश रेंज के सभी पुलिस कप्तान को दिया है।इस पूरे अभियान की निगरानी जोन स्तर से की जाएगी।

रिपोर्ट: रंजीत जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

राजपाट का त्याग करने वाले ही भगवान महावीर और बुद्ध हुए- पंकज सिंह

• चौक में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक 2024 महोत्सव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और ...