Breaking News

बिधूना तहसील में खुली प्रेरणा कैंटीन, 10 रूपए में मिलेगा भर पेट भोजन

जय गोरखनाथ महिला प्रेरणा ग्राम संगठन (स्वयं सहायता समूह) की महिलाएं करेंगी संचालित

बिधूना/औरैया। नव वर्ष के अवसर पर बिधूना तहसील परिसर में प्रेरणा कैंटीन खोली गई। उपजिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत ने फीता काट कर कैंटीन का शुभारंभ किया। कैंटीन को स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संचालित करेंगी। उदघाटन के अवसर पर तहसील में दूर दराज से आए ग्रामीणों ने भोजन का आनंद उठाया।

Balrampur News:बलरामपुर में हाईटेक स्टार्टअप, किसानों को मिलेगा फायदा: 19 समितियां होंगी कंप्यूटरीकृत, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

जय गोरखनाथ महिला प्रेरणा ग्राम संगठन

जानकारी के अनुसार नव वर्ष के अवसर पर तहसील बिधूना परिसर में देवकली मंदिर ट्रस्ट, आकांक्षा समिति एवं जिला प्रशासन औरैया की संयुक्त पहल पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में अन्नदा प्रेरणा कैंटीन खोली गयी। जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत ने फीता काट कर किया। उन्होंने कैंटीन में बने खाने का भी आनंद उठाया।

👉 Balrampur News:बलरामपुर में हाईटेक स्टार्टअप, किसानों को मिलेगा फायदा: 19 समितियां होंगी कंप्यूटरीकृत, भ्रष्टाचार पर लगेगी लगाम

बिधूना तहसील में खुली प्रेरणा कैंटीन, 10 रूपए में मिलेगा भर पेट भोजन

इस कैंटीन का संचालन जय गोरखनाथ महिला प्रेरणा ग्राम संगठन उसराहा बिधूना की महिलाएं सोनी देवी, सुनीता देवी, पूजा देवी करेंगी। सोनी देवी ने बताया कि प्रत्येक दिन का मेनू अलग अलग रहेगा जिसमें ग्रामीणों व दूर दराज से तहसील में काम से आए लोगों को राजमा चावल, कढ़ी चावल एवं छोला चावल आदि बहुत सस्ता खाने को मिलेगा, जिसका मूल्य केवल 10 रुपए प्लेट रहेगा।

बिधूना तहसील में खुली प्रेरणा कैंटीन, 10 रूपए में मिलेगा भर पेट भोजन

उदघाटन के अवसर अपनी अपनी समस्याएं लेकर तहसील आए लोगों ने नव वर्ष पर प्रेरणा कैंटीन में बने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी निखिल राजपूत के साथ तहसीलदार अविनाश कुमार एवं अन्य अधिकारी, अधिवक्ता आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

मोदी का जादू और योगी का काम हर जगह है बोलता- डा दिनेश शर्मा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि किसी व्यक्ति के ...