लखनऊ। रालोद प्रदेश अध्यक्ष (विधि प्र.) अंकुर सक्सेना ने प्रदेश में आए दिन अधिवक्ताओं की हत्या एवं उनके साथ मारपीट की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए बीते दिनों बुलंदशहर में अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार से तत्काल मृत अधिवक्ता के परिवार हेतु 50 लाख रुपए सहायता राशि एवं परिवार के सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है।
उनहोंने कहा, सरकार तत्काल “एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट” लागू करे जिससे प्रदेश का अधिवक्ता वर्ग चिंतारहित, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र तरीके से वादियों को सर्व सुलभ न्याय दिला सके। क्योंकि वर्तमान परिस्तिथियों में जिस तरीके से अधिवक्ताओं के ऊपर दिन प्रतिदिन हमले हो रहे हैं और वह स्वयं की सुरक्षा करने में असमर्थ है। तो वह ऐसी स्थिति में दूसरों को न्याय कैसे दिला पाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ में कमिश्नरेट प्रणाली के फेल होने एवं मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत अत्यधिक जुर्माने के प्राविधानों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इन पर पुनर्विचार की भी मांग की।