Breaking News

भाषा विश्वविद्यालय एवं नोवेल अकादमी नेपाल के मध्य हुआ अंतर्राष्ट्रीय समझौता

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय एवं नोवेल अकादमी, पोखरा नेपाल के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है, जिसमें दोनों ही पक्षों ने अकादमिक विनिमय के द्वारा सांस्कृतिक एवं अकादमिक मूल्य संवर्धन पर सहमति व्यक्त की है।

भाषा विश्वविद्यालय एवं नोवेल अकादमी नेपाल के मध्य हुआ अंतर्राष्ट्रीय समझौता

बीती 22 व 23 जून को पोखरा में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रतिभाग करनें गये भाषा विश्वविद्यालय के नोडल अफसर एमओयू डॉ नीरज शुक्ल एवं नोवेल अकेडेमी के सीईओ विश्वेश्वर आचार्य ने उक्त समझौता ज्ञापन को हस्ताक्षरित किया।

इस एमओयू के बारे में बताते हुए भाषा विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ नीरज शुक्ल ने बताया कि यह एमओयू दोनों ही संस्थानों के अकादमिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

भाषा विश्वविद्यालय एवं नोवेल अकादमी नेपाल के मध्य हुआ अंतर्राष्ट्रीय समझौता

उक्त कार्यक्रम में देश विदेश के कई विद्वानों के अतिरिक्त एसएसपीजी कॉलेज, शाहजहांपुर के पूर्व प्राचार्य प्रो अनुराग अग्रवाल एवं डीन वाणिज्य प्रो एहतेशाम अहमद, डॉ मनीष कुमार एवं डॉ अनुभव तिवारी आदि सम्मिलित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...