Breaking News

सेंसिटिव स्किन पर ब्लीच के साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए अपनाएं 5 नेचुरल उपाय

हर किसी की स्किन अलग होती है  हर कोई पार्लर वाला ट्रीटमेंट भी नहीं ले सकता किसी की स्किन कुछ ज्यादा ही सेंसिटिव होती है जिसके कारण उन्हें रिएक्शन या एलर्जी होने लगती है ऐसे ही अगर आप अक्सर ब्लीच का प्रयोग करते हैं तो इससे आपकी स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है खास कर सेंसिटिव स्किन पर ब्लीच का असर अच्छा नहीं पड़ता है अपनी गम्भीर स्कीन के लिए कैसे ब्लीच करना चाहिए इसके बारे में बताने जा रहे हैं

ब्लीचिंग करने से फेस के काले बाल  दाग धब्बे सरलता से छुप जाते हैं इसके अतिरिक्त ब्लीचिंग करने से स्किन में नेचुरल निखार आता है जिन लोगों की स्किन सेंसटिव होती है उन्हें ब्लीच करने से बहुत सारे साइड इफेक्ट हो सकते हैं सेंसेटिव स्किन पर ब्लीच के क्या दुष्प्रभाव है  उसके क्या नेचुरल तरीका हैं, इसी के बारे में हम बताने जा रहे हैं कुछ खास टिप्स

तेज जलन होना
ब्लीच का ज्यादा प्रयोग आप के फेस के बालों को गोल्डन कलर तो जरूर देगा लेकिन ब्लीच क्रीम में उपस्थित केमिकल के कारण फेस पर जलन होने लगती है होती है, जिससे की स्किन लाल पड़ जाती है  जलन होने लगती है अगर आपकी स्किन संवेदनशील होती है तो ऐसे में फेस पर जलन  भी तेजी से होगी आखें लाल होना  आखों से पानी गिरेगा ब्लीच का फेस पर ज्यादा प्रयोग करने से इसका प्रभाव आपकी आंखों पर भी बुरा होता है क्योंकि इसमें उपस्थित केमिकल की गंध बहुत तेज़ होती है

रिएक्शन का डर
ब्लीच हमेशा अच्छी कंपनी या ब्रांड की ही प्रयोग करनी चाहिए ब्लीच को जल्दी-जल्दी करना मतलब फेस के स्किन में प्रॉब्लम होना है ब्लीच करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि इसमें कौन-कौन से तत्व उपस्थित है इसके ज्यादा प्रयोग के कारण इसमें उपस्थित केमिकल से फेस पर रिएक्शन हो जाते हैं जिससे स्किन पर रैशेज  खुजली हो जाती है ऐसे में ब्लीच की बजाय स्किन पर घरेलू तरीकों का प्रयोग करें

1 मसूर की दाल के पेस्ट में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं ऐसा करने से आपकी स्कीन में नेचुरल निखार आएगा

2 स्किन को ब्लीच करने के लिए अपने चेहरे पर टमाटर के रस को लगा कर हल्के हाथों से मसाज करें बाद में अपने चेहरे को ठंडे पानी से धोएं

3 अपनी स्किन को ब्लीच के साइड इफेक्ट्स से बचाने के लिए पपीते के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करें 20 मिनट बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो कर हलके हाथों से पोंछ ले

4 दही भी एक अच्छे ब्लीच के रूप में कार्य करता है दही को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक मसाज करें अब इसे थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दे बाद में अपने चेहरे को साफ पानी से धोएं

5 संतरे के रस में हल्दी मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं जब यह सूख जाए तो इसे साफ पानी से धो लें

About News Room lko

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...