Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ‘आईएससीएल-2023’ का तीसरे दिन हुए जोरदार मुकाबले

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आई.एस.सी.एल.-2023’ के तीसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे बाल क्रिकेटरों का हुनर देख दर्शक रोमांचित हो गये।आईएससीएल-2023 के तीसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, नेपाल, ओमान एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों से पधारी क्रिकेट टीमों ने अपने शानदार खेल से किक्रेट प्रेमियों का भरपूर मनोरंजन किया। आईएससीएल-2023 के अन्तर्गत आज CMS कानपुर रोड स्टेडियम, मल्टी एक्टिविटी सेंटर एवं पार्थ रिपब्लिक मैदान पर तीन-तीन मैच समेत कुल 9 मैच खेले गये।

‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सीएमएस को सर्वाधिक 10 पुरस्कार मिले

इस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के अन्तर्गत सीएमएस कानपुर रोड स्टेडियम में तीसरे दिन का पहला मैच आचार्य विद्यालय स्कूल, हैदराबाद एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल के बीच खेला गया। एवीएस हैदराबाद ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 126 रन बनाये, जवाब में सीएमएस ने 19.4 ओवरों में 130 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया। सीएमएस टीम के हर्ष वी सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मल्टी एक्टिविटी सेंटर में पहला मैच इण्डियन स्कूल, मस्कट, ओमान व लिटिल एन्जिल्स स्कूल, हरियाणा के बीच खेला गया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान की टीम 16 ओवरों में मात्र 66 रन बनाकर आउट हो गयी जबकि लिटिल एन्जिल्स स्कूल ने मात्र 5.4 ओवरों में 72 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। इसी प्रकार, पर्थ रिपब्लिक मैदान पर खेले गये दिन के पहले मैच में बाल भवन पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली ने गेटवे कालेज, कोलम्बो, श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी। इसके अलावा आज दिन-रात्रि के मुकाबले सहित 6 और मैच खेले गये जिनमें देश-विदेश के बाल क्रिकेटरों ने अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...