Breaking News

‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सीएमएस को सर्वाधिक 10 पुरस्कार मिले

लखनऊ। गणतन्त्र दिवस परेड में प्रदर्शित विभिन्न कार्यक्रमों में शानदार प्रदर्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल को आज यहाँ पुलिस लाइन, लखनऊ में आयोजित ‘बीटिंग द रिट्रीट’ समारोह में सर्वाधिक 10 पुरस्कारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने सीएमएस द्वारा ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना पर प्रदर्शित अनूठी झाँकी ‘ईश्वर, अल्लाह, वाहे गुरू, चाहे कहो श्रीराम, मालिक सबका एक है, अलग-अलग हैं नाम’ को ‘चल वैजयन्ती’ पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग ‘आईएससीएल-2023’ का तीसरे दिन हुए जोरदार मुकाबले

पुरस्कार सीएमएस संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने प्राप्त किया। इसके अलावा, सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के फ्लैग मार्च (बालक) को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है, तो वहीं दूसरी ओर सीएमएस राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की नृत्य प्रस्तुति ‘स्वर्णिम भारत’ को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।

इसी प्रकार, सीएमएस महानगर कैम्पस की नृत्य प्रस्तुति ‘नया समर्थ भारत’ को द्वितीय पुरस्कार, सीएमएस राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा प्रस्तुत ड्रिल ‘तिरंगा लहरायेंगे हम’ को द्वितीय पुरस्कार, सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस के छात्रों द्वारा ब्रास बैण्ड प्रस्तुति को ‘द्वितीय पुरस्कार’, सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस द्वारा पाइप बैण्ड प्रस्तुति को ‘द्वितीय पुरस्कार’, सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) की बालिका परेड को तृतीय पुरस्कार, सीएमएस चौक कैम्पस की ड्रिल ‘भारत की शान तिरंगा’ को तृतीय पुरस्कार एवं सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा बैग पाइप बैण्ड प्रस्तुति को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया है। गणतन्त्र दिवस परिसमाप्ति समारोह ‘बीटिंग द रिट्रीट’ के उपरान्त एक अनौपचारिक वार्ता में सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु सभी प्रधानाचार्याओं, छात्रों व शिक्षकों को बधाई दी है।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...