लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के प्रबंधन अध्ययन संकाय ने भारतीय म्यूचुअल फंड संघ (AMFI) और भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के सहयोग से 10 फरवरी को चाणक्य ऑडिटोरियम (Chanakya Auditorium) में वित्तीय सशक्तिकरण के माध्यम से निवेश पर एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्रों में वित्तीय जागरूकता को बढ़ाने पर जोर दिया।
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए अमरजीत सिंह (पूर्व कार्यकारी निदेशक एवं संपूर्णकालिक सदस्य, SEBI) म्यूचुअल फंड और SIP के लाभों को समझाया। इसी तरह मुख्य वक्ता सूर्यकांत शर्मा (वरिष्ठ सलाहकार, AMFI) ने नियमित बचत, मुद्रास्फीति के प्रभाव और चक्रवृद्धि ब्याज के महत्व पर प्रकाश डाला, साथ ही प्रत्यक्ष शेयर बाजार में निवेश के जोखिमों से अवगत कराया। उन्होंने म्यूचुअल फंड को सुरक्षित विकल्प बताते हुए ₹100/- से SIP द्वारा निवेश शुरू करने और अनियमित निवेश योजनाओं (पोंजी स्कीम, चिट फंड) से बचने की सलाह दी।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. संगीता साहू, डीन और विभागाध्यक्ष, FMS, ने किया। प्रो. संगीता साहू ने छात्रों के वित्तीय जागरूकता को बढ़ाने पर जोर देते हुए म्यूचुअल फंड और SIP के लाभों को समझाया। इसी तरह वेंकट नागेश्वर चलासानी ने विभिन्न निवेश योजनाओं जैसे सरकारी/आरबीआई बांड, पीपीएफ, एनपीएस, सुकन्या समृद्धि योजना, रियल एस्टेट और प्रतिभूति बाजार की जानकारी दी।
कार्यक्रम में एक प्रश्न-उत्तर सत्र आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों के व्यक्तिगत वित्त से जुड़े प्रश्नों के विशेषज्ञों ने उत्तर दिए। कार्यक्रम में MBA संकाय के सदस्य और छात्र उपस्थित रहे। अंत में डॉ. प्रिया, संकाय समन्वयक, ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।