आईपीएल 2021 में कल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आगे विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम 92 रनों के शर्मनाक स्कोर पर ढेर हो गई.
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी को इस हार का दोषी बताते हुए कहा कि, हमें मैच में कुछ अच्छी साझेदारी बनाने की जरुरत थी.
आईपीएल के दूसरे फेज के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके कोहली ने कहा, “इस हार को लेकर हम कोई बहाना नहीं बना रहे हैं. एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपसे उम्मीद की जाती है कि आप जल्द से जल्द हालात के साथ तालमेल बैठाएं और उसके मुताबिक अपने खेल को एडजस्ट करें. कई बार आपको टूर्नामेंट में लय पाने में एक मैच का वक्त लग जाता है,”
साथ ही कोहली ने बताया कि, “आज की हार से हम निराश जरुर हैं लेकिन ये खेल का हिस्सा है. हमें पेशेवर बने रहने की जरुरत है. अपनी ताकत पर काम करते हुए हमें आगे के मैचों में बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा. हमने आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं. मुझे अपनी स्क्वॉड पर पूरा भरोसा है और हम अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे.”