Breaking News

IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई को प्‍लेऑफ में पहुंचाने के लिए हैदराबाद को करनी पड़ेगी इतनी बड़ी कुर्बानी

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर मौजूद मुंबई को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हर हाल में हराना होगा और वो भी 171 रन के बड़े अंतर से. अगर मुंबई की जीत का अंतर कम होता है तो फिर रन रेट के आधार पर चौथे पायदान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स प्‍लेऑफ में पहुंच जाएगी.
टीमें:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड , मार्को जॉनसन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा , श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उरमान मलिक, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय.

About News Room lko

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब ...