Breaking News

The Kerala Story के मेकर्स को लगा झटका, इस राज्य ने वापस लिया टैक्स फ्री करने का आदेश, जानिए जानकर लोग हैरान

दीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) चारों तरफ छाई हुई है। एक तरफ, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ, एक के बाद एक राज्या फिल्म को टैक्स फ्री घोषित कर रहे हैं।

राम मंदिर पर फैसला देने वाले पूर्व चीफ जस्टिस के खिलाफ दर्ज हुआ ये मामला, जानकर हर कोई हुआ हैरान

The Kerala Story

वाणिज्यिक कर विभाग में उप-सचिव आरपी श्रीवास्तव ने दस मई यानी बुधवार के दिन आदेश जारी कर कहा कि विभाग के आदेश क्रमांक 1145/2023/05 (सेक्शन-1) दिनांक 06.05.2023 को राज्य शासन 10 मई 2023 के दिन निरस्त कर रही है। बता दें, जब राज्य सरकार का यह फैसला सामने आया है तब से शिवराज सिंह की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, फिल्म के रिलीज होते ही सबसे पहले मध्यप्रदेश ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया था। हालांकि, जिस दिन कर्नाटक में शुरू हुई उस दिन मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म से टैक्स फ्री का दर्जा वापस ले लिया। यही कारण है कि विपक्ष इस फिल्म के रिलीज होने की टाइमिंग, उसे टैक्स फ्री करने के आदेश और अब फिर टैक्सेबल करने के आदेश को राजनीति से प्रेरित बता रहा हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस : थामती है टूटती सांसों की डोर, मरीजों की सेवा में हैं बेजोड़

बता दें, सबसे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने ‘द केरल स्टोरी’ काे टैक्स फ्री स्टेटस दिया था। फिर उत्तर प्रदेश ने और अब हरियाणा सरकार ने ‘द केरल स्टाेरी’ को टैक्स फ्री कर दिया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदेश पारित करने के चार दिन बाद मध्यप्रदेश सरकार ने ‘द केरल स्टोरी’ को दिए टैक्स फ्री का स्टेटस वापस ले लिया है। क्यों? आइए जानते हैं।

वाणिज्यिक कर विभाग में उप-सचिव आरपी श्रीवास्तव ने दस मई यानी बुधवार के दिन आदेश जारी कर कहा कि विभाग के आदेश क्रमांक 1145/2023/05 (सेक्शन-1) दिनांक 06.05.2023 को राज्य शासन 10 मई 2023 के दिन निरस्त कर रही है। बता दें, जब राज्य सरकार का यह फैसला सामने आया है तब से शिवराज सिंह की सरकार पर सवाल उठ रहे हैं।

About News Room lko

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...