Breaking News

इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी मोस्ट वांटेड में शामिल

दुनिया के सबसे बेदर्द और खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन का खात्‍मा हो चुका है लेक‍िन भारत का ‘ओसामा बिन लादेन’ अभी ज‍िंदा है। हाल ही में वह दिल्ली में पकड़ा गया है।

  • ओसामा बिन लादेन के नाम से फेमस आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी भारत के मोस्‍ट वांटेड की ल‍िस्‍ट में है।
  • आतंकी बनने के पहले अब्दुल सुभान इंजीन‍ियर था।

आतंकी को इंजीन‍ियर‍िंग क्षेत्र में हासिल है महारथ

इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर भारत के ‘ओसामा बिन लादेन’ के नाम से जाना जाता है।

  • अब्दुल सुभान मूल रूप से मध्यप्रदेश के जबलपुर का रहने वाला है।
  • 1988 में उसने अपना ग्रेजुएशन पूरा क‍िया था।
  • अब्दुल सुभान कुरैशी उर्फ तौकीर को बचपन से ही इंजीन‍ियर‍िंग क्षेत्र में खास रुच‍ि रही है।
  • उसने 1995 में भारतीय विद्यापीठ से इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रनिक में डिप्लोमा की पढाई पूरी की।
  • ड‍िप्‍लोमा करने के बाद वह एक इंजीन‍ियर के रूप में मुम्बई के मंझगाव में उसने पार्ट टाइम नौकरी करने लगा।
  • इस दौरान वह अंधेरी के मरोल से एक इंस्टीट्यूट से सॉफ्टवेयर मेंटेनेंस में एक्‍सपर्ट हो गया।
  • अब्दुल सुभान ने और भी कई ढेरों ड‍िग्रि‍यां हास‍िल कर ली थी।
  • ओसामा बिन लादेन की तरह इसके पास भी अनेक ड‍िग्रि‍यां होने से इसे भारत का ओसामा ब‍िन लादेन कहा जाने लगा।
  • अब्दुल 2001 से सब कुछ छोड़कर धार्मिक गतिविधियों के अलावा सिमी के कार्यक्रमों में शाम‍िल होने लगा था।
  • एक द‍िन अचानक से साल 2005 के बाद से आतंकी अब्दुल सुभान अंडरग्राउंड हो गया था।
  • 2008 में गुजरात में हुए सीरियल धमाकों का मास्टरमाइंड के रूप में सामने आया।
  • वह आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन का एक सक्रि‍य सदस्‍य बन चुका था।
  • वह बेंगलुरू, अहमदाबाद और दिल्ली में और मुंबई में हुए लोकल ट्रेन विस्फोट में भी शाम‍िल रहा है।
  • इसका नाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी की वांटेड लिस्ट में शामिल था।
  • वह करीब 3 सौ अध‍िक लोगों का काति‍ल बन चुका है।
  • आतंकी अब्दुल को अब्दुल उस्मान सुभान कुरैशी, कासिम, तौकीर और जाकिर आद‍ि नामों से जाना जाता रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...