Breaking News

आईएससीएल-2023: एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा, ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना एवं अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड की टीमें सेमीफाइनल में

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित किये जा रहे छः दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल क्रिकेट लीग ‘आईएससीएल-2023’ के पाँचवे दिन आज देश-विदेश की 8 टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेले गये, पहला क्वार्टर फाइनल मैव सीएमएस कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा एवं डीएवी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, अमृतसर, पंजाब के बीच खेला गया।

इस मैच मे नोएडा की ओर से सक्षम शर्मा ने 18 गेदों पर 50 रन की आतिशी पारी खेली, इसके अलावा, अभिषेक भाटी ने 37 गेंदों पर 57 रन का योगदान दिया। अभिषेक को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया, डीएवी पंजाब की टीम 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। इस प्रकार एस्टर पब्लिक स्कूल, नोएडा ने 30 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर ग्यान गंगा पब्लिक स्कूल, पटना, बिहार एवं डीएवी सुशील केडिया विश्वभारती हायर सेकेण्डरी स्कूल, नेपाल के बीच खेला गया। जिसे जीजीपीएस पटना ने 46 रनों से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।पार्थ रिपब्लिक स्टेडियम में खेले गये तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रनों की भारी बरसात हुई और अन्तर्राष्ट्रीय ट्वेन्टी-ट्वेन्टी टूर्नामेन्ट का पहला शतक देखने को मिला। यह मैच अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड एवं सीएमएस के बीच खेला गया,जिसे अमेनिटी पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड ने 225 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। खबर लिखे जाने तक चौथा क्वार्टर फाइनल मैच सीएमएस कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर बाल भवन इण्टरनेशनल स्कूल, दिल्ली एवं लीजेन्ड कंबाइन्ड स्कूल, जिम्बाव्वे के बीच जारी था। कल, कल 1 फरवरी, बुधवार को सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले आयोजित किये जायेंगे।

सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म: सीएम योगी के बयान पर सियासी बवाल, नाराज क्यों है विपक्ष!

आईएससीएल-2023 का फाइनल मैच सायं 5.00 बजे से रात्रि 8 बजे तक सीएमएस कानपुर रोड क्रिकेट ग्राउण्ड पर खेला जायेगा, तदुपरान्त रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच विजयी टीम को चैम्पियनशिप ट्राफी प्रदान की जायेगी।

About Samar Saleel

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...