Breaking News

पार्लर की जगह घर पर करना चाहती है वैक्सिंग तो यहाँ देखे इसके करने का सरल तरीका

हम सभी के शरीर पर बहुत से अनचाहे बाल होते है, लड़का हो या लड़की सभी अनचाहे बाल हटाने का मन भी होता है। क्योंकि यह अनचाहे बाल हमारी खूबसूरत को खराब भी तो करते है।

इन अनचाहे बालो को हटाने के लिए कुछ लोग महंगे पार्लर में जाते है। हर महीने बहुत से पैसे पार्लर पर खर्च करते है। पर सभी लोग हर महीने इतना खर्चा नहीं कर सकते। क्यों ना हम इन बालों को हटाने के लिए घर पर ही वैक्सिंग करें।

वैक्सिंग के प्रकार :

घर पर वैक्सिंग करने के लिए हमे सबसे पहले वैक्सिंग के बारे में जानना होगा। आजकल मार्किट में कई प्रकार की वैक्सिंग मिलती है जैसे की

कोल्ड वैक्स:

 

  • आजकल ज्यादातर लोग कोल्ड वैक्स उपयोग में लाते है।
  • कोल्ड को गर्म करने की जरुरत नहीं पड़ती।
  • बाजार में कोल्ड वैक्स की स्ट्रिप्स या पट्टिया मिलती है।
  • जिन्हे घर लाकर आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।

 

सॉफ्ट वैक्स :

  • आप सोच रहे होंगे की सॉफ्ट वैक्स नाम की क्या चीज है।
  • सॉफ्ट वैक्स और कुछ नहीं आपकी हेयर रेमोवेर क्रीम है।
  • इस वैक्स को अनचाहे बालो पर लगाओ और सकून के बाद पानी से धो लो।

हॉट वैक्स :

  • हॉट वैक्स चीनी, शहद या गुड़ से बनती है।
  • इसे वैक्सिंग करने से पहले गर्म किया जाता है।
  • इस वैक्सिंग से त्वचा के जलने का भी डर रहता है।
  • हॉट वैक्स से त्वचा की टैनिंग भी दूर होती है।

तो बाजार से आप अपनी पसंदीदा कोई भी वैक्स चुन सकते है।

घर पर वैक्सिंग करने के तरीके

घर पर वैक्सिंग करने से हर महीने के बहुत सारे पैसे बचेंगे। पैसो के साथ साथ समय की भी बचत होगी। घर बैठे कभी और कैसे भी आप वैक्सिंग कर सकते है।

आइये जानते है घर पर वैक्सिंग करने के तरीके।

  • वैक्स करने के लिए वैक्स के साथ साथ आपको वैक्सिंग स्ट्रिप्स या पट्टिया और वैक्सिंग नाइफ या स्टैपुला भी खरीदना होंगी।
  • सबसे पहले जहां पर भी आपको वैक्सिंग करनी है वहां अच्छे से क्लीनिंग कर लें।
  • उस जगह पर कोई भी लोशन, क्रीम या मॉइस्चराइज़र नहीं लगा होना चाहिए।
  • अब उस स्थान को सुखाने के बाद उस पर अच्छे से कोई भी पाउडर लगा लें।
  • साथ ही वैक्स को भी गर्म कर लें।
  • ध्यान रखिये वैक्स को बहुत ज्यादा गर्म नहीं करना की आपकी त्वचा जल जाए।
  • वैक्स बस हल्की गुनगुनी होनी चाहिए ताकि आपकी त्वचा उसकी गरमाहट सहन कर सके।
  • जिस स्थान पर वैक्सिंग करनी हो, उस जगह वैक्स को वैक्सिंग नाइफ से लेते हुए बालो की दिशा में लगाए।
  • कहने का मतलब अगर आपके बालो की ग्रोथ ऊपर से निचे की और है तो वैक्सिंग भी ऊपर से निचे की और लगेगी।
  • अब वैक्सिंग पट्टिया लेकर बालों की विपरीत दिशा में पट्टियों को चिपकाये।
  • 5-6 सेकंड हल्के हाथो से पट्टी को रब करने के बाद बालों की विपरीत दिशा में खींचे।
  • वैक्सिंग पट्टियों को जल्दी जल्दी खींचे, धीरे खींचने से आपको दर्द भी ज्यादा होगा और बाल भी अच्छे से साफ़ नहीं होंगे।
  • वैक्सिंग करने के बाद उस जगह पर लोशन से हल्के हाथो से मसाज करें।

आपने देखा किस तरह से आप अपने अनचाहे बालो को साफ़ कर सकते है। उम्मीद यह लेख आपको घर पर वैक्स करने में सहायक होगा।

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...