Breaking News

JDU ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री Chaudhary Charan Singh की 116वीं जयंती

लखनऊ। राजधानी स्थित जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह Chaudhary Charan Singh की 116वीं जयंती को बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान पार्टी के अधिकांश पदाधिकारी उपस्थित रहे।

देश की तरक्की गांव के खेतों एवं खलिहानो

सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात चौधरी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि चौधरी जी का कहना था कि हमारे देश की तरक्की का रास्ता गांव के खेतों एवं खलिहानो से होकर गुजरता है, इसलिए जब तक किसानों की तरक्की नहीं होती तब तक देश की तरक्की नहीं हो सकती है।

CM नीतीश कुमार चौधरी चरण सिंह के बताए हुए

किसानों की समस्याओं का उन्हें गहरा ज्ञान था जिसके चलते उन्होंने अपने कार्यकाल में किसानों के हित में कई अभूतपूर्व कार्य किए। उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर ही हम उनके सपनों का भारत बना सकते हैं तभी हमारे देश के बदहाल एवं त्रस्त अन्नदाता किसान भाइयों का भला हो सकता है और तभी उन्हें सम्मान मिल सकता है।

आज हमें गर्व होना चाहिए कि हमारी पार्टी एवं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार भी चौधरी चरण सिंह के बताए हुए रास्ते पर चल कर बिहार में सभी वर्गों विशेष कर किसानों के हित में अभूतपूर्व कार्य करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं।

इस अवसर पर सुभाष पाठक,विजेन्द्र वर्मा, एम.एल. कनौजिया, कीर्ति द्विवेदी, संतोष कुमार झा, ओम प्रकाश कनौजिया, रेखा पाण्डेय, सुशील त्रिवेदी, विनीता श्रीवास्तव, सुप्रिया श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, राजेन्द्र गुप्ता, ऊषा सोनकर, नौशाद अली ,अखिलेश गौतम, नमन श्रीवास्तव, राजेश यादव, घनश्याम सिंह, कुसुम देवी, सज्जन वर्मा, पवन गुप्ता,शिव बहादुर सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...