लखनऊ। शहर के जानकीपुर विस्तार के अधिकांश हिस्सों में एक वर्ष से अधिक समय से सड़कें टूटी पड़ी है, जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गये है, नियमित कूड़ा नहीं उठ रहा है। नतीजा क्षेत्र के नागरिकों को न सिर्फ आवागमन में दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है, बल्कि नियमित कूड़ा न उठने से लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है। जनसमस्याओं की निरन्तर शिकायतों के बाद भी इसका निराकरण न होने से क्षेत्र के नागरिकों में रोष बढ़ता जा रहा है।
वहीं इन समस्याओं के षीघ्र निराकरण की मांग को लेकर जनविकास महासभा के प्रदेश मंत्री अजय यादव ने चेतावनी दी है कि यदि क्षेत्र की टूटी फूटी सड़कें जल्द न बनायी गयी और जगह-जगह लम्बे समय तक पड़े रहने वाले कूड़ों को नियमित उठाने की व्यवस्था नहीं की गयी तो क्षेत्रीय जनता सड़कों पर उतरने के लिये मजबूर होगी। मालूम हो कि पिछले लगभग दो वर्षों से क्षेत्र की सड़कें क्षतिग्रस्त पड़ी हुयी, जिसकी काफी शिकायतें करने के बाद भी अभी तक प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है, हालात यहां तक पहुंच गये है बारिष के कारण सड़कों पर पानी जमा हो जाने के बाद लोगों की गाड़ियां सड़कों में बने गड्ढों में फंस कर गिर जाती है, लोग चोटिल भी जाते है।
यही नहीं बल्कि बीते वर्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कूड़ा को एक जगह फेंकने के लिये जगह-जगह डिब्बे तो लगा दिये गये, लेकिन उसके उठाने की नियमित व्यवस्था न होने के कारण डिब्बे के स्थान छोटे-छोटे कूड़ाघरों में तब्दील हो गये। जनविकास महासभा के प्रदेश मंत्री अजय यादव ने बताया कि हाल में क्षेत्र के प्रमुख गोल चौराहा से सेन्ट्रल अकादमी की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर कूड़ा न उठाने से क्षेत्र में रहने वालों के लिये मुश्किल हो गया है। श्री यादव ने बताया कि शहर की जानकीपुरम विस्तार में वर्षों से व्याप्त जनसमस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों को पत्र भेजा है और चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कोई काररवाई के लिये कदम न उठाया गया तो क्षेत्र की जनता सड़कों पर उतरने के लिये बाध्य होगी।