Breaking News

George Fernandes के निधन पर जनता दल ने प्रकट किया शोक

लखनऊ। समाजवादी आंदोलन के महानायक George Fernandes जार्ज फर्नांडीज के निधन पर जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आर. पी.चौधरी ने गहरा दुख प्रकट किया है ।

Minus 50 डिग्री तक लुढ़का अमेरिका पारा

George Fernandes देश के महान समाजवादी नेता

उन्होंने अपने बयान में कहा है कि George Fernandes जार्ज फर्नांडीज देश के महान समाजवादी नेता थे ।जो समानता एवं समता की लड़ाई जीवन पर्यन्त लड़ते रहे। अब इस दुनिया मे जॉर्ज साहब नही रहे परंतु उनके द्वारा गरीबों एवं मजलूमो के लिए किए गये कार्य तथा केंद्र सरकार में मंत्री रहते हुए देश के लिए दिए गये उनके योगदान हमेशा याद आते रहेंगे ।

उनके निधन से समाजवादी आन्दोलन को गहरा धक्का लगा है देश की राजनीतिक क्षेत्र मे अपूरणीय क्षति हुई है।उनके जाने से राजनीति में एक युग का अंत हो गया।जनसंघर्ष एवं मजदूरो के महान नायक जार्ज साहब को विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए मैं दिवंगत आत्मा की शान्ति एवं उनके शोक संतप्त परिवार को इस महान दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ ।

First position पर रही सी.एम.एस. झाँकी

About Samar Saleel

Check Also

रामलीला के मंचन के बीच राम और रावण में हुई धक्का-मुक्की, उत्तेजना में मंच पर हुआ बखेड़ा

अमरोहा:  उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में हैरान करने वाला मामला सामने आया। ...