उत्तर कोरिया से खतरे को देखते हुए जापान अपनी सुरक्षा मजबूत करना चाहता है। इसके लिए उसकी अगले साल का रक्षा बजट बढ़ाकर रिकॉर्ड 46 अरब डॉलर (करीब 294,400 करोड़ रुपये) करने की योजना है।
अखबार निक्केई के मुताबिक, जापान सरकार अप्रैल 2018 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष के बजट प्रस्ताव में 5.19 ट्रिलियन येन रक्षा खर्च के लिए आवंटित करना चाहती है। जापान के रक्षा बजट में लगातार छठे साल यह बढ़ोतरी होगी।