Breaking News

जरीन को समुंदर का फोबिया

फोबिया एक बीमारी है, जो कई रूपों में सामने आती है। हर व्यक्ति को अलग तरह का फोबिया होता है। बॉलीवुड में भी ऐसे कई कलाकार हैं, जो फोबिया की चपेट में हैं जिनमें एक नाम जरीन खान का भी है। हालांकि जरीन को दिलेर अभिनेत्री कहा जाता है, जो खतरनाक व रोमांचक खेलों में रूचि रखती हैं, पर जब बात समुंदर की आती है, तो जरीन के होश उड़ जाते हैं क्योंकि उन्हें समुंदर के पानी से डर लगता है जिसे हम समुंदर का फोबिया भी कह सकते हैं।
जरीन को हुए इस फोबिया को थैलासोफोबिज नाम दिया गया है और जो व्यक्ति इसकी चपेट में है, उसे समुंदर से डर लगता है या फिर ये डर समुंदर के प्राणियों से भी हो सकता है। अक्सर-2 की शूटिंग के दौरान जरीन फोबिया के चलते डर का सामना करती रही, लेकिन उसने शूटिंग को रूकने नहीं दिया और दिलेरी के साथ समुंदर वाले शॉट्स को कंपलीट किया।

About Samar Saleel

Check Also

अक्षय बोले- सरासर हैवानियत, अनुपम ने कहा- शब्द आज नपुंसक; संजय दत्त ने पीएम से की बड़ी अपील

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश ...