Breaking News

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की बैठक संपन्न, एक हफ्ते तक मनाया जायेगा आजादी का जश्न

लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल फैशन टी वी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट की चेयरपर्सन रजिया नवाज ने की तथा संचालन वामिक खान ने किया।

किसानों ने की महापंचायत, समस्याओं पर समाधान न मिलने पर किया सड़क जाम; लगी लंबी कतार

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की बैठक संपन्न, एक हफ्ते तक मनाया जायेगा आजादी का जश्न

बैठक में सर्व सम्मति से तय किया गया कि पिछले साल की तरह इस बार की एक सप्ताह तक आजादी का जश्न मनाया जायेगा। बैठक को संबोधित करते हुए ट्रस्ट की चेयर पर्सन रजिया नवाज ने कहा कि स्वंतत्रता दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा त्यौहार है बस इसी भावना के साथ आजादी का महा उत्सव हम सब मिलकर धूम धाम से मनाएंगे।

धर्मांतरण के आरोपी पादरी को कौन रहा फंडिंग? जांच के लिए एसएसपी ने गठित की कमेटी

बैठक में ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य मुर्तुजा अली, अब्दुल वहीद और जुबैर अहमद ने कहा की 15 अगस्त से एक हफ्ते पहले ही हम सब लखनऊ में विभिन्न आयोजन करके आजादी का जश्न मानने की शुरूवात करेंगे। उन्होंने बताया कि हिन्दू, मुसलिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि सभी एक साथ मिलकर आजादी के इस महा उत्सव में शामिल होंगे।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर जश्न ए आजादी ट्रस्ट की बैठक संपन्न, एक हफ्ते तक मनाया जायेगा आजादी का जश्न

साथ ही 15 अगस्त के झंडारोहण में सभी धर्मों के धर्म-गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश देंगे और राष्ट्रीय पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ भी करेंगे।इस बैठक में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा,महामंत्री निगहत खान, चेयर पर्सन रजिया नवाज, कोषाध्यक्ष वामिक खान, संस्थापक सदस्य अब्दुल वहीद, मुर्तुजा अली, जुबैर अहमद योगगुरु केडी मिश्रा, कुदरत उल्ला खान, वेद व्रत बाजपेई, संजय सिंह, रईस अहमद, महेश दीक्षित, अब्दुल नसीर नासिर, रियाज भाई, प्रिंस आर्या, विमल चौधरी आदि मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

भारत की नई शिक्षा नीति मानव पूंजी को करेगी सशक्त : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) के ...