Breaking News

Jet Airways :  30 यात्रियों के नाक-कान से बहने लगा खून

मुंबई । जेट एयरवेज Jet Airways का विमान संख्या 9 डब्ल्यू-697 मुंबर्इ से जयपुर जा रहा था। जेट एयरवेज के प्रवक्ता के मुताबिक इस विमान में 166 यात्री और क्रू के पांच मेंबर सवार थे।

Jet Airways: नाक और कान से खून

उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान में करीब 30 यात्रियों के नाक और कान से खून बहने लगा। इसके अलावा कुछ के सिर में भयानक दर्द होने की शिकायत मिली। एेसे में विमान को टेकआॅफ के तुंरत बाद वापस लैंड कराना पड़ा। सभी यात्रियों को हवाईअड्डे पर डॉक्टरों की एक टीम ने तुरंत चिकित्सकीय सुविधा दी।

यात्रियों को उलझन होने लगी

उपचार के बाद यात्रियों को थोड़ी राहत मिली। यह परेशानी जेट एयरवेज के विमान में केबिन प्रेशर कम होने से हुर्इ है। यात्रियों को उलझन होने लगी थी। वहीं हवाईअड्डे के सूत्रों की मानें तो क्रू मेंबर्स ने विमान के उड़ान भरने पर केबिन का प्रेशर मेंटेन करने के लिए उपलब्ध बटन ‘ब्लीड स्विच’ को ऑन नहीं किया था। शायद इस वजह से यह घटना हुर्इ। जेट एयरवेज का कहना है कि विमान के क्रू को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं इस घटना को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने भी संज्ञान में ले लिया है।
इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है। विमान में यह एक बड़ी लापरवाही की घटना है।

About Samar Saleel

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...