Breaking News

‘ने झा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, दो हफ्तों में कमाए 10,000 करोड़

चीनी एनिमेटेड फिल्म ‘ने झा 2’ (Chinese animated film ‘Ne Zha 2’) ने मात्र दो हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। 29 जनवरी को रिलीज होने के बाद यह फिल्म एक अरब डॉलर की कमाई करने वाली पहली गैर-हॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसके साथ ही इसने चीन की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

टेस्ला के खिलाफ बोलना पड़ा महंगा! कार हादसा में माता-पिता हुए घायल, लेकिन बेटी को भरना पड़ा हर्जाना

'ने झा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, दो हफ्तों में कमाए 10,000 करोड़
फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई

मा यान एंटरटेनमेंट डेटा के अनुसार ‘ने झा 2’ ने अब तक 1.2 अरब डॉलर (करीब 10,000 करोड़ रुपये) आंकड़ा पार किया है। इस उपलब्धि के बाद फिल्म को चीन की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट का दर्जा प्राप्त हो गया है। फिल्म समीक्षक रेमंड झोउ के अनुसार ‘ने झा 2’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित किया है और सभी को सिनेमाघरों की ओर खींचा है।

अमेरिका में भी होगी रिलीज

यह फिल्म फिलहाल सिर्फ चीन में ही रिलीज हुई है और वहां यह बेहद सफल साबित हो रही है। अमेरिका में फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसके लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के इंटरनेशनल दर्शकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।

2019 में आया था पहला भाग

‘ने झा 2’ का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था, जो चेंगदू कोको कार्टून एनीमेशन स्टूडियो की पहली फिल्म थी। पहले भाग ने भी अपनी कहानी और बेहतरीन एनिमेशन के कारण दर्शकों का दिल जीता था। अब इसका सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रहा है।

सुपरनैचुरल पावर पर आधारित है फिल्म

‘ने झा 2’ फिल्म ‘इन्वेस्टीचर ऑफ द गॉड्स’ पर आधारित है। यह दो दोस्तों की कहानी है, जिनमें से एक ने सुपरनैचुरल पावर के साथ जन्म लिया है। ‘ने झा 2’ ने एक बार फिर से यह बात साबित की है कि जब कंटेंट अच्छा हो, तो कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर सकती है।

About News Desk (P)

Check Also

खालसा इंटर कॉलेज के तीन छात्रों को प्रदेश सरकार करेगी सम्मानित

कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीतने वाले छात्र आयुष धीमान को सीएम योगी ...